ग्राम पंचायत सेमरिया में हो रहे निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार के आरोप
मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास दर्ज करायी गयी शिकायत
सिंगरौली। जनपद पंचायत वैढ़न के ग्राम पंचायत सेमरिया में सरपंच रामसनेही पनिका, सचिव सुमन्त दुबे एवं रोजगार सहायक मनीष कुमार मिश्रा के द्वारा निर्माण कार्य कराया गया है जो अधूरे पड़े है और कुछ कार्य मानक अनुरूप नहीं कराये गये तथा कुछ कार्य किये ही नहीं गये और उनकी राशि आहरित कर ख्यानत कर लेने के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाये गये हैं। सेमरिया निवासी राजेश जायसवाल ने ग्रामीणों के साथ इसकी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिंगरौली के पास दर्ज करायी है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि चन्द्रिका शाह के घर से बैगान टोला बस्ती तक नाली का जो निर्माण कार्य कराया गया उसमें सरिया के स्थान पर बॉस डालकर ढलाई किया गया है जिसकी फोटो सुरक्षित है, तथा स्वीकृत राशि अहरित कर आपस में बंदरबॉट करके शासन को क्षति पहुँचाई गई है। साथ ही चुरका नाला बरवाडॉड़ स्थित तालाब का जो निर्माण कार्य कराया गया है वह पूर्व में बना हुआ था किन्तु सरपंच, सचिव रोजगार सहायक के द्वारा उक्त तालाब में नाम मात्र का लीपा पोती करके काम कराकर स्वीकृत राशि 8.44 लाख अहरित कर आपस में बंदरबॉट करके शासन को क्षति पहुँचाई गई है। प्रधानमंत्री सड़क से सुभागलाल के घर तरफ डब्लूबीएम सड़क निर्माण 7.50 लाख रुपये स्वीकृत हुआ था किन्तु जेसीबी मशीन से मिट्टी आदि को बराबर कर दिया गया है मुरुम डलवाया ही नहीं गया तथा स्वीकृत राशि आहरित करके सरपंच, सचिव रोजगार सहायक द्वारा आपस में बंदरबॉट कर लिया गया है । इसी प्रकार तुलसी शाह के घर से मुख्तार अली के घर तरफ पीसीसी मार्ग निर्माण लागत 5.00 लाख रुपये का कार्य जो कराया गया है उसमें सीमेन्ट के स्थान पर भस्सी व पानी डालकर निर्माण करवा दिया गया है जिससे पैर रगड़ने पर भस्सी उड़ती है और गड्ढा हो जाता है जिसका वीडियो सुरक्षित है। लेकिन स्वीकृत राशि पूरा का पूरा आहरित कर सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा आपस में बंदरबॉट कर लिया गया है।
नियम यह है कि पंचायत में निर्माण कार्य पर शासन के नियमानुसार स्थानीय मजदूरों को काम पर रखा जाय लेकिन सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा जेसीबी के माध्यम से कार्य कराया जाता है जिससे मजदूर अन्यत्र पलायन करने को मजबूर हैं और कार्य की मजदूरी का पैसा अपने सगे सम्बन्धी लोगों के खाते में भेजकर निकलवा लिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ इसी तरह के निर्माण कार्य आस-पास की ग्राम पंचायातें में भी किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने उक्त निर्माण कार्यों की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।