IND vs NZ:  भारत की 25 साल बाद न्यूजीलैंड पर शानदार जीत

By Awanish Tiwari

Published on:

भारत की 25 साल बाद न्यूजीलैंड पर शानदार जीत

IND vs NZ:  भारतीय क्रिकेट टीम(indian cricket team) ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) में जीत की हैट्रिक लगाते सेमीफाइनल में छठी बार प्रवेश किया। भारतीय टीम ने रविवार को ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले(Last matches of Group A) में न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को 25 साल बाद मात दी है। दोनों टीमों के बीच एकमात्र मुकाबला साल 2000 के फाइनल में खेला गया था, जिसमें कीवी टीम ने भारत को शिकस्त दी थी। टीम इंडिया का सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा।

जीत का हीरो : वरुण का पंजा

Indian team की जीत के हीरो स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे। उन्होंने 5 विकेट लिए। करियर का दूसरा वनडे मैच खेल रहे वरुण ने 10 ओवर में 42 रन खर्च किए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इससे पहले, श्रेयस अय्यर ने 79 रन ठोंके। न्यूजीलैंड के केन ने 81 रन बनाए, पर टीम को जीत नहीं दिला सके।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं भिड़ंत होगी। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारतीय टीम ने 2 जीते, 1 हारा, एक बेनतीजा रहा है

Leave a Comment