India Breaking News: Allu Arjun की पुष्पा 2 पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

By Awanish Tiwari

Published on:

‘Pushpa 2’ ने देशभर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश शादीशुदा हैं।वह अपने शादी के मंडप में इमोशनल होते देखाई दी

Allu Arjun, कीर्ति सुरेश

India Breaking News: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म 7 दिन पहले ही रिलीज हुई थी. साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश शादीशुदा हैं। अपनी शादी की तस्वीरों में कीर्ति को मंडप में इमोशनल होते देखा जा सकता है।

पवित्र बंधन में कीर्ति, Mangalsutra पहनाते हुई पति के छलके आसु, गले लगाकर शामला

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने शादी कर ली है। अने अपने लोग टिम बॉय फ्रेंड एंथनी थातिल संग गोव में ब्याह रचाया। कीर्ति नी शादी की फोटो शेयरर की एक और फोटो शेयर करें। वो पुहे तो व्लादिमीर साडी में डुल्थन बॉनिं, जिनके साथ उन्होंने हरे रंग का ब्लाउज मैच किया था।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘Pushpa Raj’ ने 1000 करोड़ की कमाई, तोड़े सारे record!

अल्लू अर्जुन की साउथ सुपरस्टार फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपने नाम की तरह हर जगह ‘रूल’ कर लिया है। फिल्म हर दिन इक के बाद इक रुकड़ी को तोड़ती ही जा रही है। फिल्म में आपका दोस्त भी शामिल है। ‘पुष्पा 2’ भारत की सबसे तेजी से 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनी है।

Leave a Comment