Singrauli news: नगर निगम कमिश्नर के मनमानी के कारण भ्रष्टाचार चरम पर

By Awanish Tiwari

Published on:

नगर निगम के खजाने पर नजर पैसे का हो रहा बंदरबाट

सिंगरौली ।। नगर निगम सिंगरौली में कोटेशन का खेल कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन जब से कमिश्नर दया किशन शर्मा सिंगरौली नगर निगम में आए हैं तब से स्वच्छता से लेकर निर्माण कार्यों में भारी कमीशन खोरी देखी जा रही है वही घटिया निर्माण कार्य के आगे नगर निगम के सारे अधिकारी(Officer) माथा टेक दिए हैं, सूत्र बताते हैं कि नगर निगम(Municipal council) में कमिश्नर अपने को हरिश्चंद्र मानकर बैठे हैं कि हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं लेकिन सच को छुपाया नहीं जा सकता है नगर निगम में कई भ्रष्टाचार हुए जिनका खुलासा भी हुआ और खुद कमिश्नर कार्यवाही किए और उन्हीं अधिकारियों(officials) के सामने नतमस्तक होते देखा गया क्योंकि उन्हें पुनः वही पद और प्रभार देकर सम्मानित कर दिया गया क्योंकि भ्रष्टाचार में सम्मिलित अधिकारियों पर कमिश्नर का संरक्षण प्राप्त होना बताया जा रहा है।

नगर निगम(Municipal council) में शहर की रोड की हालत इतना खराब है कि लोग कहीं राखड से परेशान है तो कहीं चलना मुश्किल हो गया है कोटेशन अपने चाहतों को देखकर पैसे का बंदर बांट करवाना चाह रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि एनटीपीसी के महलों में रहकर नगर निगम क्षेत्र में हो रही समस्याओं से कोसों दूर रहने वाले कमिश्नर को यह भी नहीं पता कि शहर की यथा स्थिति क्या है। कमिश्नर सवालों का जवाब देने की डर के मारे चेंबर छोड़कर चल देते हैं इतना ही नहीं बल्कि फोन उठाना भी छोड़ चुके हैं की सवाल पूछा जाएगा तो जवाब क्या देंगे।

कमिश्नर पे अधिकारियों(officials) से लेकर पार्षद सहित महापौर अध्यक्ष भी कई आरोप लगा चुके हैं इतना ही नहीं बल्कि कई भ्रष्टाचार की जांच भी हुई खुलासा भी हुआ और कोई भ्रष्टाचार(Corruption) की जांच अभी तक हो ही रही है बताया जा रहा है कि पैसे की लेनदेन करके ऐसे भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे दिया गया और कमिश्नर भी मालामाल हो गए।

 

Leave a Comment