Share this
मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के कप्तान रोहित शर्मा एक अलग ही अंदाज में नजर आये हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में होगा। इसी के लेकर एक वीडियो आया है। सोशल मीडिया पर आये इस वीडियो में रोहित टीम के साथ राजकोट जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है। इसमें रोहित एक नए हेयरस्टाइल के साथ सफर करते दिख रहे हैं। रोहित के इस लुक को देखकर लगा जैसे वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में आगे बढ़ रहे हों। धोनी ने भी कुछ दिन पहले कुछ इसी तरह की हेयरस्टाइल (Hairstyle Rohit) रखी थी। Indian cricket team
ये भी पढ़े – Bollywood: फिल्मों के पार्ट-2 बनाउंगा तो खुद अनाउंस करूंगा : सनी देओल
टेस्ट सीरीज की बात करें तो रोहित का अब तक का प्रदर्शन सामान्य रहा है। रोहित ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए थे। वहीं रोहित ने दूसरे टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में भी 14 और 13 रन बनाए थे। ऐसे में अब वह इस तीसरे टेस्ट में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।Hairstyle Rohit