Indore News: निगम ने दो कंपनियों के 1-1 लाख के चालान बनाए

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

जेएम रामानी और पॉवर ट्रांपमेशन कंपनी लिमिटेड पर कार्रवाई

Indore News:  नगर निगम ने आज शहर में सुरक्षा और संकेतक नहीं लगाने को लेकर दो कम्पनियों के विरुद्ध कार्रवाई की. इस दौरान दोनों कंपनियों पर 1-1 लाख के चालान काटे गए. शहर में निगम(city ​​corporation) द्वारा निर्माण व रेस्टोरेशन कार्य के दौरान सुरक्षा संसाधन एवं बेरिगेट्स के साथ संकेतक नहीं लगाना भारी पड़ गया. निगम ने शहर में काम के दौरान अनिवार्य रूप से निर्माणकर्ता एजेंसी को सुरक्षा नियमों के विपरित कार्य करने एवं सी एंड डी वेस्ट(C&D West) फैलाने के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की.

झोन 15 के अन्नपूर्णा रोड पर सीवर लाइन के पाईप लाईन(sewer line pipeline) डालने का कार्य किया जा रहा है. निर्माण स्थल पर सड़क किनारे मटेरियल और सुरक्षा बेरीगेट्स पर संकेतक व कार्य प्रगति पर है, जैसे संबधित बोर्ड नहीं होने पर निर्माणकर्ता फर्म जेएम रामानी पर 1 लाख रुपए का चालान बनाया गया. साथ ही निर्माणकर्ता को नियमानुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व संकेतक लगाने के भी निर्देश दिए गए.

यातायात हो रहा था बाधित

इसी तरह झोन 22 में मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी(Madhya Pradesh Power Generation Company) देवास नाका से निपानिया चौराहे तथा देवास(Dewas) नाका से मांगलिया डिपो तक केबल लाईन(cable line) डालने काम कर रही है. काम के दौरान सड़क किनारे ही खुदाई कर मुख्य मार्ग व खाली मैदान पर मटेरियल व C&D West डालने पर यातायात(transportation) बाधित हो रहा था. इसको लेकर निगम ने मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी(Madhya Pradesh Power Generation Company) पर 1 लाख रुपए का चालान बनाने की कार्रवाई की.

Leave a Comment