गुंडागर्दी पर गाज, इंदौर का पार्षद जीतू यादव भाजपा से निष्कासित
Indore News: इंदौर में गुंडई करने वाले और ‘संगठन-वंगठन चूल्हे में जाए’ बोलने वाले पार्षद और एमआइसी सदस्य जीतू यादव को भाजपा(BJP) ने 6 Year के लिए निष्कासित कर दिया। उन पर भाजपा(BJP) पार्षद कमलेश कालरा के घर 40-50 लोगों से हमला कराने और बेटे का निर्वस्त्र कर वीडियो बनाकर वायरल कराने जैसे संगीन आरोप हैं। भाजपा(BJP) ने घटना को गंभीरता से लेकर 7वें दिन यह कार्रवाई की। कालरा ने पुलिस(Police) को फोन रिकॉर्डिंग दी है। हमले के वीडियो में बदमाशों के कनेक्शन यादव से मिल रहे हैं। पुलिस इन बिंदुओं पर यादव का नाम भी एफआइआर(FIR) में नामजद करने की तैयारी में है।
कार्रवाई(action) की भनक लगते ही जीतू यादव ने इज्जत बचाने भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम पत्र लिख इस्तीफा वायरल कराया। इसके कुछ देर बाद प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के हस्ताक्षर से 6 साल निष्कासित करने का ऑर्डर मीडिया के सामने आ गया। पत्र में लिखा है कि पार्षद जीतू यादव ने पार्टी के ही पार्षद से विवाद व उसके बाद घटित अशोभनीय कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई। यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। सूत्रों के मुताबिक, पार्षद के घर हमले के वीडियो की बात पीएमओ(PMO) तक पहुंच गई है। वहां से घटना की रिपोर्ट मांगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पूछताछ के बाद प्रदेश का संगठन सक्रिय हुआ।
इस मामले में भाजपा(BJP) पहले दिन से ही संवेदनशील(Sensitive) है। एफआइआर(FIR) और गिरफ्तारी दोनों हुई है। प्रकरण सामने आया है उसी दिन अनुशासनहीनता का नोटिस(notice) दिया, अब निष्कासित किया है। उनकी मेयर काउंसिल की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
घटना के इतने दिन बाद भी जीतू यादव को गिरफ्तार(arrested) नहीं करना कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न है। अपना जिलाध्यक्ष बनवाने की शर्त पर सरपरस्त विधायक ने संगठन से सौदेबाजी कर इस्तीफे के बदले दूसरे समर्थक सुमित मिश्रा के लिए नगर अध्यक्ष का पद मांग लिया।उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस