Indore News: रात 12 बजे के बाद संचालित क्लब पर पुलिस का शिकंजा, संचालकों पर केस दर्ज

By Awanish Tiwari

Published on:

रात 12 बजे के बाद संचालित क्लब पर पुलिस का शिकंजा, संचालकों पर केस दर्ज

Indore News: विजय नगर पुलिस(city ​​police) ने देर रात एनआरके विजविस पार्क क्लब(Park Club) पर कार्रवाई करते हुए संचालक और मैनेजर(manager) के खिलाफ धारा 223 बीएएसएस(BASS) के तहत मामला दर्ज किया है। क्लब निर्धारित समय सीमा के बाद भी चालू पाया गया, जिससे संबंधित नियमों का उल्लंघन हुआ।पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह और पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशानुसार, विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पाटीदार ने विशेष अभियान के तहत क्लबों की निगरानी शुरू की।

Friday की रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने पाया कि NRK विजविस पार्क क्लब रात 12:20 बजे के बाद भी संचालित हो रहा था. क्लब मैनेजर अमोघ से आवश्यक दस्तावेज और कार्यरत कर्मचारियों की सूचना मांगी गई, लेकिन मैनेजर ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई. क्लब मैनेजर और संचालक ने पुलिस आयुक्त के आदेश का उल्लंघन किया, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने कर्मचारियों की जानकारी संबंधित थाने में प्रस्तुत करनी होगी. इस उल्लंघन पर पुलिस ने क्लब मैनेजर अमोघ और संचालकों के खिलाफ धारा 223 बीएएसएस के तहत मामला दर्ज किया। क्लब से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच जारी है।

Leave a Comment