इंदौर समाचार: राऊ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने की आत्महत्या, कोल्ड स्टोरेज में मिला शव

By Awanish Tiwari

Published on:

इंदौर समाचार: राऊ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने की आत्महत्या, कोल्ड स्टोरेज में मिला शव

इंदौर समाचार. राऊ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राऊ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनोज सुले ने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि मनोज सुले फोन नहीं उठा रहे थे, जिसके बाद उनका बेटा कोल्ड स्टोरेज आया और उन्हें फांसी पर लटका हुआ पाया. वहीं, इस मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कुछ साल पहले मनोज सुले के छोटे भाई दिलीप सुले की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

 

https://naitaaqat.in/national/news/gold-ramayana-the-gold-ramayana-prepared-from-special-pages-imported-from-germany/01/05/2024/178339.html

Leave a Comment