छात्र-छात्राओं को दी एंबुलेंस 108 की जानकारी
सिंगरौली . सीएम राइज स्कूल बरगवां में छात्र-छात्राओं को 108 एंबुलेंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्हें बताया गया , एंबुलेंस को किन परिस्थितियों में और कैसे सूचना देते हैं। किस प्रकार से एम्बूलेंस को बुलाया जा सकता है। दुर्घटना में घायल की मदद करने के साथ ही घर में यदि कोई बीमार है तो तत्काल एंबुलेंस को सूचित करें। इस अवसर पर इमरजेंसी सर्विस वाहन सेवा के संभाग प्रभारी विवेक दुबे सहित जिला प्रभारी अविनाश तिवारी एवं आशीष पटेल सहित स्कूल स्टॉफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।