एआईडीईएफ आंदोलन: कर्मचारियों को पत्रक वितरित कर दी गई जानकारी

By News Desk

Published on:

ADS

एआईडीईएफ आंदोलन: कर्मचारियों को पत्रक वितरित कर दी गई जानकारी

जबलपुर:      अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी  (defense personnel)  महासंघ के पदाधिकारियों  (officials)  द्वारा गन कैरिज फैक्ट्री  (factory) जबलपुर के तीनों गेटों पर अभियान  (Campaign) चलाया गया, जिसमें फैक्ट्री के कर्मचारियों को जागरूक  (Vigilant) करने के लिए पत्रक वितरित किए गए। संगठन (Organization)  के दूसरे चरण में आगे के आंदोलन की रणनीति  (strategy)  तैयार करने के लिए गेट मीटिंग की जाएगी। अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों  (officials)  ने शुक्रवार को पत्रक के माध्यम से कर्मचारियों को ज्वलंत मामलों की जानकारी (Information)  भी दी।

 

गौरतलब  (noteworthy) है कि अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ आठवें वेतनमान  (pay scale) के लिए समिति का गठन, पुरानी पेंशन (old pension)  बहाली और अनुकंपा नियुक्ति पर लगी रोक को तत्काल समाप्त  (end immediately) करने सहित तीन प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन  (Agitation) कर रहा है। इस अवसर पर विनय गुप्ता, रोहित यादव, उत्तम विश्वास, अमित चंदेल, राजा पांडे, पार्थ ओझा, अनिल कोष्टा, विजय चौहान सहित मजदूर संघ  (labor union) हथौरा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित (Present)  थे।

Leave a Comment