Jabalpur breaking news: जहां IT के छात्र, वहां बनाएंगे आइटी पार्क

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

जहां आइटी के छात्र, वहां बनाएंगे आइटी पार्क

उज्जैन. State में IT सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने शनिवार को उज्जैन में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, अब यदि कोई सरकारी एजेंसी(government agency) या विभाग IT Park  विकसित करेगा तो उसे वह सब सुविधा और सब्सिडी दी जाएगी, जो IT पॉलिसी के तहत निजी developer और निवेशकों को दी जाती है। उन्होंने ऐलान किया जिन cities में आइटी की संभावना वाले बच्चे हैं, वहां IT Park बनाए जाएंगे। CM ने प्रदेश के छठे व ujjain के पहले IT Park का भूमिपूजन भी किया।

Leave a Comment