Jabalpur News: 108 निजी स्कूलों की किताबों की सूची वेबसाइट पर अपलोड

By Awanish Tiwari

Published on:

108 निजी स्कूलों की किताबों की सूची वेबसाइट पर अपलोड

Jabalpur News:  जिले के निजी स्कूलों में शैक्षणिकसत्र 2025-26 में लगने वाली किताबों की सूची जबलपुर जिले(Jabalpur district) की आधिकारिक वेबसाइट(website) पर अपलोड कर दी गई है। निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चे, उनके अभिभावक, बुक सेलर किताबों कीसूची का इस वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते हैं डाउनलोड भी कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी(District Education Officer) घनश्याम सोनी के अनुसार कलेक्टर दीपक सक्सेना नेजिले में संचालित सभी निजी स्कूलों के प्रबंधन को उनके संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में लागू की जा रही किताबों कीसूची 31 जनवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी(District Education Officer) कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दियेथे।

अभी तक 140 निजी स्कूलों द्वारा किताबों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। इनमेंसे 108 निजी स्कूलों(108 private schools) की किताबों को सूची को जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जल्दी ही शेष निजी स्कूलों की किताबों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोडकर दी जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निजी स्कूलों द्वारा उपलब्ध कराईगई किताबों की सूची कलेक्टर श्री सक्सेना के निर्देश पर ही जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है, ताकि छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकके साथ-साथ किताब विक्रेता भी इनका अवलोकन कर सके।

Leave a Comment