Jabalpur news: भाजपा विधायक ने गुंडों के जोड़े हाथ, बोले-लोगों को तंग न करें, पैसा मुझसे लें

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

भाजपा विधायक ने गुंडों के जोड़े हाथ, बोले-लोगों को तंग न करें, पैसा मुझसे लें

Breaking news: कटनी/जबलपुर. अपनी ही सरकार में कानून व्यवस्था से तंग विधायक(Legislator) का दर्द बाहर निकल आया। कटनी में बढ़ते गुंडों के आतंक पर भाजपा विधायक संदीप जायसवाल(BJP MLA Sandeep Jaiswal) ने पुलिस को घेरा। भरी सभा में बदमाशों से मिन्नत करते हुए कहा, गुंडों से हाथ जोड़ता हूं, जितना पैसा चाहिए मुझसे ले लें। सब मिलकर जिस तरह सरकार को टैक्स देते हैं, वैसा ही गुंडों को भी दे देंगे।

दरअसल, कटनी के युवा व्यापारी राकेश मोटवानी (27) को अगवा कर बदमाशों ने जमकर पीटा। धमकी दी और फिरौती की मांग की। इस बात से नाराज कटनी के माधवनगर क्षेत्र के व्यापारियों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखीं। आरोप है कि कटनी के ही बदमाश राहुल बिहारी, करण बिहारी और विनय वीरवानी का क्षेत्र में आतंक है। कई शिकायतों के बावजूद पुलिस इन पर कार्रवाई करने से बच रही है। व्यापारियों का आरोप है कि क्षेत्र में गुंडों के आतंक पर कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन सुस्त है। इसके विरोध में व्यापारियों ने जन आक्रोश सभा की। सभा में विधायक जायसवाल भी शामिल हुए। सभा के मंच से गुंडाराज पर बोलते हुए कानून व्यवस्था को लेकर उनका दर्द सामने आया। उन्होंने मंच के सामने माधवनगर थाना प्रभारी को खड़ाकर खरी-खोटी सुनाई।

Leave a Comment