Jabalpur News: हाईकोर्ट ने कटनी एसपी सहित अन्य से मांगा जवाब

By Awanish Tiwari

Published on:

शराब पीने रुपये न देने पर चाकू से हमले का प्रकरण

जबलपुर: हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक जैन की एकलपीठ ने पुलिस अधीक्षक(superintendent of police) कटनी सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिये है। मामला शराब पीने के लिए दस हजार रुपये देने से मना करने पर चाकू से हमला कर घायल करने के आरोप से संबंधित है।याचिकाकर्ता ग्राम तिलगवां थाना रीठी जिला कटनी कपिल चौधरी की ओर से अधिवक्ता शंकर प्रसाद सिंह व पद्मावती जायसवाल ने पक्ष रखा। जिन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर व 29 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कटनी को जनसुनवाई में शिकायत दी थी।

जिसमें अवगत कराया था कि सुखदेव चौधरी व कन्हैया चौधरी, निवासी ग्राम बिलहरी ने चाकू व पंच से हमला कर 10 हजार रुपये छीन लिये हैं। यह घटना 20 अगस्त 2024 को रात में अंजाम दी गई थी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसलिये हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसके बाद न्यायालय ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिये है।

Leave a Comment