Katni Breaking News: Police को धोखा देकर, आरोपी महिला अस्पताल से फरार

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास महिला को गांजे के साथ पकड़ा गया

Katni Breaking News: कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल(District Hospital) में महिला को 27 नवंबर की रात Kotwali Police ने गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा था। जिसके बाद से वह Jail में थी। Police ने बताया कि रीठी थाना क्षेत्र के बूढ़ा ललितपुर गांव निवासी दिललगी पति मेसलाल पारधी (27) के 6 वर्षीय बीमार बच्ची रोही पारधी का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां से आरोपी पारधी महिला पुलिस कर्मियों को चकमा देकर अपनी बच्ची को लेकर फरार हो गई है। police team आरोपी पारधी महिला की तलाश कर रही है। फिलहाल फरार हुई आरोपी महिला का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। अलग-अलग पुलिस टीमों को गठन कर फरार हुई आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।

27 नवंबर की रात करीब तीन बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के कटनी रेलवे station के प्लेटफार्म नंबर पांच की ओर बनी पानी की टंकी के पास से पुलिस ने दो पारधी महिलाओं को 120 किलो गांजा सहित पकड़ा था। गांजे की कीमत करीब 18 लाख रुपए आंकी गई थी। जिन पारधी महिलाओं को गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया था कि गांजा उड़ीसा से लेकर आईं थी। Police ने दोनों आरोपी Women कोCourt में पेश किया था। जिसके बाद दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया था।इसी मामले की आरोपी महिला दिल्लगी पारधी के बेटी रोही की तबियत खराब हो जाने के कारण उसे मां सहित जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां से वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गई है।

Police टीम गठित, संभावित ठिकानों में दबिश

District Hospital में लाई गई गांजा तस्करी के  आरोप में  महिला के फरार हो जाने से पूरे Police विभाग में हड़ंकप मच गया है। महिला के फरार होने की सूचना पर कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है। आरोपी महिला की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों को गठन किया गया है। पुलिस टीम फरार हुई आरोपी पारधी महिला के संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है। साथ ही रीठी क्षेत्र के जंगली इलाकों में भी उसकी खोजबीन की जा रही है। हालांकि पुलिस टीम को महिला के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है। पारधी समाज कि महिलाएं काफी शातिर होती है। बंजारों की तरह घूमने के कारण उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों के जंगली रास्तों की भी जानकारी होती है, यही वजह है कि फरार हुई आरोपी पारधी महिला की तलाश में काफी मशक्कत पुलिस को करनी पड़ेगी।

Leave a Comment