सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान चलाया है कि दो पहिया वाहन के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है ।

By News Desk

Published on:

ADS

सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान चलाया है कि दो पहिया वाहन के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है ।

 

 

BHOPAL MP :        राजधानी  (Capital) भोपाल में आज से दोपहिया वाहनों  (two wheelers) के पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य  (helmet mandatory) कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस  (traffic police) ने नियम तोड़ने वालों के चालान काटने   (cutting challan) शुरू कर दिए हैं। अब हर बाइक सवार  (bike rider) और उसके पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट  (helmet)  पहनना अनिवार्य  (Mandatory)  है। ट्रैफिक पुलिस  (traffic police) ने सुबह से ही शहर के प्रमुख चौराहों  (major intersections)  पर चेकिंग अभियान  (checking campaign) चलाया और बिना हेलमेट  (without helmet) वाले सवारों पर तुरंत कार्रवाई की।

 

 

अधिकारियों  (officials) का कहना है कि यह अभियान  (Campaign) लोगों में सड़क सुरक्षा  (road safety) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। नियमों का उल्लंघन  (Violation) करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने नागरिकों  (citizens)  से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा  (Security) के लिए हर यात्रा पर हेलमेट  (helmet) पहनने की अपील  (appeal) की है।

Leave a Comment