Lemon-marcha: घर और बाहर जाने क्यों लगाते हैं नींबू और मर्चा क्या इसके पीछे कुछ छुपी राज है या फिर घर या दुकान को बुरी नजर न लगे या फिर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी इसे देखा जाए तो लाभदायक माना गया है | घर और दुकान के बाहर नींबू मिर्च (Lemon-marcha) होने से इसके तीव्र गंध के कारण कीट पतंग और कीटाणुओं का प्रवेश अंदर नहीं हो पाता साथ ही नींबू मिर्च से वातावरण भी शुद्ध रहता है।
जब हम मिर्च, नींबू जैसी चीजें देखते हैं तो हमें उसका स्वाद अपने मन में महसूस होने लगता है, जिसके कारण हम उसे ज्यादा देर तक नहीं देख पाते और तुरंत अपना ध्यान उस पर से हटा लेते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य की दृष्टि से नींबू और मिर्च स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं और देखा जाए तो नींबू बहुत खट्टा होता है और मिर्च बहुत तीखी होती है और जब ये प्रवेश द्वार पर होते हैं तो इनकी तेज गंध मच्छरों और मक्खियों को आकर्षित करती है। नींबू और मर्चा लगाने से घर के बहर का वातावरण भी शुद्ध होता है।
ये भी पढ़े :Mahtari Vandana Yojana 2024: सरकार हर महीने देगी महिलों को 1000 रुपये, ऐसे करे आवेदन…