Share this
Mahindra Thar: महिंद्रा की थार ग्राहकों के बीच बहुत ही ज्यादा पॉपुलर माना जा रहा है। जो लॉन्च होने के बाद ही महिंद्रा थार ने जमकर ग्राहकों के बीच अपनी सुर्खियां बटोरी हैं अब ग्राहकों के बीच महिंद्रा थार के Electric version का बेसब्री से इंतजार है। जो अपकमिंग महिंद्रा थार EV कॉन्सेप्ट मॉडल से बहुत ही ज्यादा परिवर्तन होगी। बता दें की अपकमिंग थार EV 3–डोर के बजाय 5–डोर होगी। आइए जानते हैं कैसा दिख सकता है अपकमिंग महिंद्रा थार ईवी-
Mahindra thar EV color options
महिंद्रा थार आपको बहुत ही बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जो आपको अपने एक्स-शोरूम में छ: किफायती कलरो में उपलब्ध है। जो काफी पसंद आएंगे जैसे- एवरेस्ट व्हाइट, ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज, एक्वामरीन, रेड रेज, नेपोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे आदि।
Mahindra thar price
आपको महिंद्रा थार की प्राइस जानना है तो आपको महिंद्रा थार की वेबसाइट और एजेंसी में भी संपर्क करना होगा लेकिन नई ताकत न्यूज़ नेटवर्क आपको यह बताना चाह रहा है कि महिंद्रा थार की बेस मॉडल की प्राइस 11 लाख 25 हजार रुपए होती है वही टॉप मॉडल की प्राइस अगर आप जानना चाहते है। तो 17 लाख 20 हजार रुपए तक पहुंच जाती है प्राइस में उतार-चढ़ाव होता रहता है अगर आप Original priceऔर थार के बारे में जानना चाहते हैं तो एजेंसी और वेबसाइट पर आपको जाना होगा लेकिन लगभग प्राइस बेस मॉडल का 11 लाख 25000 और टॉप मॉडल का 17 लाख 20 हजार रुपए होता है।
iPhone ने भारत में खड़ा कर दिया नया कीर्तिमान, ऐसा नहीं हुआ पहले कभी
3 thoughts on “Mahindra Thar: इलेक्ट्रिक थार की डिज़ाइन देख “Just Looking Like a Wow” 5- डोर में आएगी नजर”