25 करोड़ की लागत से यहां खुलेगा एमपी का पहला टाइगर ब्रीडिंग सेंटर।
Maihar News: मैहर जिले के व्हाइट टाइगर सफारी(White Tiger Safari) में ब्रीडिंग सेंटर न खुल कर अब रीवा जिले के गोविंदगढ़ में खोला जाएगा। इसके लिए गोविंदगढ़ के कुसमी में 8 हेक्टेयर वन भूमि चिन्हित। अभी तक चिडिय़ाघरों या अन्य स्थानों पर भी ब्रीडिंग होती है, लेकिन प्राकृतिक वातावरण(natural environment) में पहली बार एक्सक्लूसिव ब्रीडिंग सेंटर बनाया जाएगा। गोविंदगढ़ के खंधो पहाड़ पर 8 हेक्टेयर में टाइगर ब्रीडिंग सेंटर बनाने के पीछे वजह यह भी है कि 1951 में जहां पहली बार रीवा के महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव ने सफेद बाघ की ब्रीडिंग करवाई, उसी गोविंदगढ़ के पहाड़ पर केंद्र बनेगा।