इस हफ्ते IPO से बाजार गुलजार,7 IPO लॉन्च होंगे, 14 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

By Awanish Tiwari

Published on:

मुंबई. निवेशकों को IPO में इस हफ्ते भी कमाई के कई मौके मिलेेंगे। इस सप्ताह प्राथमिक बाजार में 7 नए आइपीओ शेयर मार्केट में दस्तक दे रहे हैं। इनमें 2 आइपीओ मेनबोर्ड के और 5 एसएमई आइपीओ हैं। वहीं शेयर बाजार यानी सेकेंडरी मार्केट में इस हफ्ते 14 आइपीओ की लिस्टिंग होगी।

साथ ही इस सप्ताह फूड एग्रीगेटर कंपनी भी अपना 1 अरब डॉलर यानी करीब 8500 करोड़ रुपए के आइपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन कर सकती है।

Leave a Comment