मोबाइल के नए युग का आज से आगाज, कहीं से कभी भी, बिना नेटवर्क टावर के मिलेगी फोन सर्विस
Mobile Network News: एलन मस्क सैटेलाइट इंटरनेट(elon musk satellite internet) की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार हैं। 27 जनवरी से उनकी महत्वकांक्षी डायरेक्ट टू सेल सैटेलाइट योजना का पायलट प्रोजेक्ट(pilot project) शुरू होने जा रहा है। मस्क की कंपनी स्पेसएक्स(company spacex) के सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन स्टारलिंक ने ‘डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट’ योजना का प्लान किया है। यह टेक्निक(technique) दुनिया भर में मोबाइल फोन यूजर्स को सीधे सैटेलाइट से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इस योजना का उद्देश्य ऐसे इलाकों में नेटवर्क पहुंचाना है जहां पारंपरिक मोबाइल टावर स्थापित करना मुश्किल या असंभव है। डायरेक्ट टू सेल सैटेलाइट योजना के तहत, लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित सैटेलाइट सीधे स्मार्टफोन(smart fone) और अन्य मोबाइल उपकरणों से जुड़ेंगे। इसके लिए किसी विशेष हार्डवेयर या सैटेलाइट फोन की आवश्यकता नहीं होगी। यह तकनीक मौजूदा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों के साथ साझेदारी में काम करेगी।एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने वाली है।