MP NEWS – भाजपा ने उजागर किया कांग्रेसी प्रवक्ता के चंदे का बड़ा खेल, 138/- को बना दिया 1.38 लाख

Share this

भाजपा ने उजागर किया कांग्रेसी प्रवक्ता के चंदे का बड़ा खेल, 138/- को बना दिया 1.38 लाख

भाजपा विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारी ने क्राइम ब्रांच को की शिकायत, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा मानहानि का केस लगाऊंगा

इन्दौर (ईएमएस) कांग्रेस पार्टी द्वारा लिए जा रहे चंदे के मामले में इन्दौर के कांग्रेस प्रवक्ता और भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी के बीच तलवारें खींच गईं हैं। खबरों के अनुसार भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने इसे कांग्रेस प्रवक्ता पर चंदे के नाम पर घालमेल करते रसीद में फर्जीवाड़ा कर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास बताया है इसके लिए भाजपा विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारी ने बाकायदा साक्ष्यों के साथ क्राइम ब्रांच को शिकायत दर्ज कराई है वहीं मामले में कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि यह यह मेरी छवि खराब करने की कोशिश है । मैं मामले में मानहानि का केस दर्ज कराऊंगा

मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी पर आरोप लगाया गया है कि उसने पार्टी को मात्र 138 रुपए का ऑनलाइन चंदा दिया लेकिन सोशल साइट्स पर उसी रसीद नंबर से फर्जी रसीद बनाकर 1.38 लाख का चंदा देना दिखा दिया ।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के उज्जवल फणसे ने इस मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच से की है । फणसे ने अपनी शिकायत के साथ साक्ष्य के रूप में ऑनलाइन पेमेंट का स्क्रीन शॉट और सूरी द्वारा काटी गई रसीद की कॉपी भी उपलब्ध कराई है ।

 

फणसे के अनुसार 16 दिसंबर को सूरी ने चंदे की एक रसीद सोशल साइट्स पर पोस्ट की थी । जिसमें 138 रुपए का डोनेशन मिलना बताया था । 26 जनवरी को मेरा जन्मदिन था । 28 जनवरी को बधाई संदेश देख रहा था , तभी सूरी द्वारा डाली गई एक रसीद दिखी । जिसमें चंदे की रकम 1 लाख 38 हजार बताई गई है । 16 दिसंबर और 27 जनवरी को डाली गई दोनों ही रसीद का नंबर एक था । मतलब साफ है कि 138 रुपए के ऑनलाइन पेमेंट को सूरी ने अब 1.38 लाख की रसीद में बदल दिया ताकि इंदौर से लेकर दिल्ली तक उन्हें वाहवाही मिल सके । इस मामले में सूरी का कहना है कि यह मेरी छवि खराब करने की कोशिश है । मैं मानहानि का केस दर्ज कराऊंगा। अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी फिलहाल तो कांग्रेस पार्टी मामले में अपनी किरकिरी होती देख बचाव मुद्रा में ही हैं।

 

 

Indore News – अतिक्रमण कार्रवाई – 56 से अधिक कब्जे हटा 10 करोड़ की जमीन कराई मुक्त, 2 पत्थरबाज और 1 बंदूकधारी गिरफ्तार

Leave a Comment