MP NEWS – 14 विधायकों के खिलाफ कोर्ट में याचिका , विरोधियों ने विधायकों के निर्वाचन के खिलाफ हाई कोर्ट में लगाई याचिका

Share this

MP BHOPAL NEWS  (ईएमएस)। नई विधानसभा गठित होने के बाद पराजित प्रत्याशी व मतदाताओं ने प्रदेश के 14 विधायकों के निर्वाचन को चुनौती दी है। प्रिसिंपल बेंच जबलपुर, खंडपीठ इंदौर और ग्वालियर में कुल 16 के खिलाफ याचिका दायर की गई। इंदौर खंडपीठ में इंदौर-उज्जैन संभाग के तीन विधायकों के खिलाफ याचिका दायर की गई है। धार विधायक नीना वर्मा ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। उनके निर्वाचन को लगातार चौथी बार चुनौती दी गई है। एक बार विधायकी शून्य भी कर दी गई थी।

अधिवक्ता मनीष यादव के मुताबिक वर्तमान व पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व विस अध्यक्ष समेत 14 के खिलाफ याचिका दायर की गई है। इंदौर खंडपीठ में वर्मा के अलावा गंधवानी के विधायक उमंग सिंघार, शाजापुर के विधायक अरुण भीमावत के खिलाफ चुनाव याचिका चलेगी। अधिवक्ता प्रवीण रावल के मुताबिक विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आए थे। किसी भी विधायक के निर्वाचन को परिणाम के 45 दिन में हाई कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। इसी के फलस्वरूप गड़बड़ी व अन्य आरोपों के साथ 18 जनवरी तक कुल 16 चुनाव याचिका पेश हुई है। सभी याचिकाएं पहले प्रिसिंपल बेंच में दायर की गई थी। क्षेत्र अधिकार के अनुसार इन्हें जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर भेजा जाएगा।

अधिकतर याचिकाओं में करप्ट प्रैक्टिस का आरोप

याचिकाओं में विजेता प्रत्याशियों पर करप्ट प्रैक्टिस के आरोप लगाए गए हैं। इसमें प्रचार के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देना, सभा-जनसंपर्क में वोट के बदले नोट देना, जनता से जुड़े कामकाजों के लिए लालच देना शामिल है। सबूत के रूप में प्रचार के दौरान बनाए गए वीडियो पेश किए गए हैं।

इनके खिलाफ लगी है याचिका

जिन विधायकों के खिलाफ याचिकाएं लगाई गई हैं उनमें सुरेंद्र चौधरी विरुद्ध प्रदीप लरिया (विधायक नरयावली भाजपा), कुंदन मालवीय विरुद्ध कंचन तन्वे (विधायक खंडवा भाजपा),अमोल उपाध्याय विरुद्ध सीताशरण शर्मा (विधायक नर्मदापुरम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भाजपा), ध्रुवनारायण सिंह विरुद्ध आरिफ मसूद (विधायक भोपाल मध्य कांग्रेस), सरदार सिंह मेडा विरुद्ध उमंग सिंघार (विधायक गंधवानी नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस), रामगरीब विरुद्ध अजय सिंह राहुल (चुरहट विधायक, कांग्रेस),राकेश कुमार विरुद्ध अजय सिंह राहुल (चुरहट विधायक, कांग्रेस), कृष्ण त्रिपाठी विरुद्ध अभय मिश्रा (सेमरिया विधायक कांग्रेस), किशोर समरीते विरुद्ध राजकुमार करहे (लांजी विधायक भाजपा), हुकुम सिंह कराडा विरुद्ध अरुण भीमावद (विधायक शाजापुर भाजपा), उमादेवी विरुद्ध देवेंद्र प्रताप सिंह, विनोद विरुद्ध देवेंद्र प्रताप सिंह, राहुल लोधी विरुद्ध चंदा सिंह गौर (जतारा विधायक कांग्रेस), कपिलद्वज सिंह विरुद्ध नागेंद्र सिंह (गूढ़ विधायक भाजपा),पीसी शर्मा विरुद्ध भगवान दास सबनानी (भोपाल विधायक भाजपा) और सुरेश भंडारी विरुद्ध नीना विक्रम वर्मा (धार विधायक भाजपा) शामिल हैं।

 

 

रामलला की पहली झलक मिलते ही छलके आंसू

Leave a Comment