MP NEWS:भोपाल। देश में प्रशासन और टेलीकॉम कंपनियों की जागरूकता के बावजूद साइबर क्राइम के मामले कम नहीं हो रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डिजिटल गिरफ्तारी (digital arrest) का मामला सामने आया है. यहां एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर ने शनिवार को युवक को डिजिटल तरीके से गिरफ्तार करने की कोशिश की. हालांकि युवक को जानकारी थी लेकिन उसने उसी फर्जी इंस्पेक्टर का वीडियो बना लिया. युवक ने मामले की जानकारी साइबर क्राइम (cyber crime) को दी और वीडियो सौंप दिया।
दरअसल, शनिवार 14 दिसंबर को भोपाल में डिजिटल गिरफ्तारी का वीडियो सामने आया है. जिसमें सामने वाले ठग ने फर्जी पुलिस बनकर एक युवक को डिजिटली गिरफ्तार करने की कोशिश की. फर्जी ठग की वीडियो कॉल के दौरान युवक ने वीडियो बना लिया। आरोपी ठग पुलिस की वर्दी में इंस्पेक्टर बनकर बात कर रहा था। वह युवक से उसका आधार कार्ड मांग रहा था।
युवक बोला- पूरा सेटअप कैसे बनाते हो, बहुत मेहनत लगी होगी, फिर ठग ने फोन रख दिया। फोन रखने के बाद भी ठग बार-बार फोन करता रहा। इससे पहले टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी ने नंबर के गलत इस्तेमाल का फर्जीवाड़ा किया था। शाहपुरा निवासी अनिरुद्ध नामक युवक से ठगी का प्रयास किया गया। युवक ने डिजिटल गिरफ्तारी वीडियो रिकॉर्ड के साथ मामले की शिकायत पुलिस के साइबर विभाग से की है.