MP News: CM ने ओलावृष्टि से नुकसान हुए फसल के लिए सर्वे के आदेेश

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News

MP News: मध्य प्रदेश के सभी किसानों को बड़ी राहत मिली है हम बता दे की हाल ही में प्रदेश के कई जिलों में अचानक बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में लगी फैसले चना, सरसों जैसे इत्यादि फसल खराब हो गए हैं जिससे किसान दुखी हो गए हैं जिसको देखते हुए CM मोहन यादव ने अधिकारियों को ओलावृष्टि से नुकसान हुए फैसलो का सर्वे करने का आदेश दिया है, कम यादव ने आदेश में कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसान रहता और सर्वे से छूटे नहीं। MP News

बता दें कि ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडौरी, मंडला, सतना, सिंगरौली, पन्ना, अनुपपुर और छतरपुर जिले की 34 तहसीलों के 343 गांव प्रभावित हुए हैं और करीब 3701 किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं।

यह भी पढ़े:Gram: चना खाना क्यू पसंद करते है लोग,क्या है इसके पीछे की छुपी राज 

Leave a Comment