MP NEWS : अवैध कॉलोनी पर चला निगम का बुलडोजर ,सड़क और प्लाटिंग के खंबे उखाड़े

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

BREAKING NEWS ,MP NEWS : इंदौर: नगर निगम रिमूवल दस्ते ने आज खंडवा रोड पर अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की. कार्रवाई में कॉलोनी की सड़क और प्लाटिंग के खंबे उखाड़ दिए गए और जमीन समतल कर दी गई.MP NEWS

नगर निगम (Municipal council) ने आज जोन 13 में खंडवा रोड बिलावली तालाब के पास सर्वे क्रमांक 90/2 जमीन में बन रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की. उक्त सर्वे नंबर पर मुरम, चूरी डालकर अवैध रूप से सड़क निर्माण किया जा रहा था. साथ ही प्लॉटों की नंबरिंग के लिए सीमेंट के खंबे खड़े कर दिए गए थे.

अवैध रूप से तीन प्लॉटों पर 3 नींव निर्माणों कार्य चल रहा था. निगम के रिमूवल दस्ते ने आज उक्त सर्वे नंबर पर स्थित अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटा दिया. अवैध निर्माण हटाने की कारवाई के दौरान निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, कॉलोनी सेल सहायक यंत्री टीना सिसोदिया, भवन अधिकारी सुनील सिंह जादौन, भवन निरीक्षक विशाल राठौर, रिमूवल प्रभारी बबलू कल्याणी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे

Leave a Comment