MP NEWS : मेडिकल कॉलेज से कुछ दूर मिला नवजात का शव

By Awanish Tiwari

Published on:

मेडिकल कॉलेज से कुछ दूर मिला नवजात का शव

रतलाम। मेडिकल कॉलेज के पीछे बीती शाम नवजात बालिका का शव मिला है। शव को थैली में रख मेडिकल कॉलेज से के पीछे बने 20 फीट दूरी तालाब में फेंका था। मछली पकडऩे गए दो किशोर ने जब तालाब में कांटा डाला तो थैली उसमें फंस गई। युवकों को लगा मछली फंस गई।

जब बाहर निकाला तो थैली थी। थैली खोली तो उसमें से नवजात बालिका का शव निकला। दोनों किशोरों युवकों ने बंजली की नई आबादी में आकर लोगों को बताया। तब सभी लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटनाक्रम शाम 6 बजे करीब का है। बंजली क्षेत्र के राहुल पंवार ने बताया जिस तालाब से शव मिला वह मेडिकल कॉलेज के पीछे वाली बाउंड्रीवाल से करीब 20 फीट की दूरी पर है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। नवजात की जानकारी मिलने पर बंजली गांव के लोगों के भीड़ लग गई। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति लियर हो पाएगी। थाना औद्योगिक क्षेत्र के जांच अधिकारी अजमेरसिंह भूरिया ने बताया कि नवजात का शव मेडिकल कॉलेज में रखवाया है। हॉस्पिटल में पूछताछ के साथ सीसीटीवी कैमरे चैक किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में दो दिन में हुए सभी नवजात बच्चे सुरक्षित है। यह होम डिलीवरी या कहीं और पैदा होने के बाद फेंकने का मामला लग रहा है।

Leave a Comment