MP NEWS : कंपनी के दिवालिया होने से ब्लॉक हुई थी गारंटी
फर्जी बैंक गारंटी देने वाली कंपनी ने निगम को सौंपे चेक
MP NEWS : इंदौर फर्जी बैंक गारंटी मामले में नया मोड़ आ गया है। पीएम आवास योजना का काम कर रही कुणाल स्ट्रक्चर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आठ करोड़ के पांच चेक नगर निगम को सौंप दिए हैं। नगर निगम इनसे भुगतान प्राप्त करेगा।
निगम ने कंपनी पर केस दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया था। मामला गर्माते ही कंपनी के जिमेदारों ने बैंक गारंटी के एवज में भुगतान के लिए चेक निगम को सौंप दिए हैं। कंपनी की ओर से जवाब दिया गया कि बैंक गारंटी असली है। जब इसे बनवाया गया था, तब कंपनी संचालित हो रही थी। बैंक गारंटी के असली होने की पुष्टि बैंक की ओर से की गई थी, लेकिन कंपनी के दिवालिया होने के बाद बैंक ने गारंटी ब्लॉक कर दी थी। इससे भुगतान नहीं हो पा रहा था और इसे फर्जी बताया गया था। निगम को चेक मिलने के बाद मामले की जांच ठंडी पड़ गई है। दूसरी ओर, निगम सभी बैंक गारंटी की नए सिरे से जांच करवा रहा है, ताकि सभी का स्टेटस पता चल जाए।