MP NEWS : ढाबे पर चल रहा था नर्सिंग एग्जाम, नकल माफिया के कारनामों से उठा पर्दा

By Awanish Tiwari

Published on:

MP NEWS : Gwalior । मध्यप्रदेश की नर्सिंग एजुकेशन (nursing education) बीते कई सालों से चर्चा का विषय है. इसकी जांच सीबीआई तक में चल रही है, लेकिन इन सबके बावजूद इस दागदार परीक्षा के तरीके में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. खासकर ग्वालियर-चम्बल अंचल में नर्सिंग एग्जाम एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं. दरअसल, नर्सिंग छात्र संगठन ने इससे संबंधित एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें नर्सिंग छात्र एक ढाबे में प्रेक्टिकल एग्जाम (practical exam) देते नजर आ रहे हैं.

ढाबे पर वैसे तो लोग खाना खाने के लिए जाते हैं, लेकिन ग्वालियर में आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरैना की सीमा पर स्थित एक ढाबा है. जहां देशभर से जो लोग जुटे हैं, वे न तो पर्यटक हैं और न ही ढाबे पर भोजन करने आए हैं, बल्कि वे किसी नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट हैं और यहां उनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही है।

नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. उनका कहना है कि नर्सिंग माफिया न केवल छात्रों से मोटी रकम वसूल रहे हैं, बल्कि फर्जीवाड़े के जरिए नकल करवाकर उन्हें पास करवा रहे हैं. यह सब विश्वविद्यालय के संरक्षण में हो रहा है.

Leave a Comment