MP News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. इसे लेकर एमपी के कांग्रेस नेता जबरदस्त उत्साह दिखा रहे हैं. कांग्रेस नेता कमल नाथ से लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी तक प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए मुरैना पहुंचे हैं. मुरैना में कांग्रेसियों की भीड़ उमड़ी हुई है. पांच दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के पहले दिन सिंधिया के गढ़ में प्रवेश किया है.(MP News)
यह भी पढ़े:Mughal History: राजकुमारी इंदिरा कंवर के बारे में जान कर रह जायेगें हैरान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. वे राजस्थान के धौलपुर से मुरैना जिले की सीमा पर पहुंचे। इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी राहुल गांधी के साथ कार में मौजूद हैं. मुरैना में राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर बड़ी तैयारी की गई है. राहुल गांधी सड़क मार्ग से सीधे भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंचेंगे, अंबेडकर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मुरैना में जुटे कांग्रेस के दिग्गज
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, अशोक सिंह, पूर्व नेता नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता हेमंत कटारे, वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और पार्टी पदाधिकारी प्रदेश भर से कांग्रेसियों से जुड़ने के लिए मुरैना पहुंचे हैं।
मुरैना में कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी की यात्रा शाम तक ग्वालियर पहुंचेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निरावली से प्रवेश करते हुए ग्वालियर पहुंचेगी. जहां हजीरा से मुलाकात होगी. इसके बाद रात्रि विश्राम ग्वालियर में ही होगा। दूसरे दिन यात्रा आगे बढ़ेगी.