MP News : रेत माफिया ने किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर कर दी हत्या

By News Desk

Published on:

MP News : रेत माफिया ने किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर कर दी हत्या

MP News : सिंगरौली में अपराधी इतने साहसी हैं कि वे बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतराते। एक घटना गन्नई गांव की है, जहां रेत माफिया ने एक किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मिडिया पर लिखा कि एमपी में आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना। सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात्रि को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाया जिससे मौत हो गई। मुख्यमंत्री जी कब रुकेगा अत्याचार।

MP News : रेत माफिया ने किसान को कुचला?

यह घटना रविवार की देर रात सरई थाना क्षेत्र के गन्नई गांव की है। जहां रेत माफिया पटीर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर किसान इंद्रपाल अगरिया के खेत से निकल कर रहे थे। जमीन में धान की फसल को देखते हुए रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए किसान इंद्रपाल की रेत माफिया से झड़प हो गई। इसी के चलते रेत माफियाओं ने किसान को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Fronx अब 40km माइलेज के साथ लॉन्च, मिल रहे कई शानदार फीचर्स

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इंद्रपाल के खेतों और जमीन से अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही थी, जिससे फसलें बर्बाद हो रही थीं। गांव के लाले वैश्य और उनके साथी रेत का परिवहन कर रहे थे। उन्हें कई बार मना किया गया, लेकिन अहंकारवश नहीं माने और रविवार रात करीब आठ बजे इंद्रपाल ने उन्हें रोका तो कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

Leave a Comment