Share this
कैसा रहा मौसम
मध्य प्रदेश के मौसम में धीरे- धीरे बदलाव आना शुरू हो चुका है. पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो अधिकतम तापमान में सामान्य से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. पिछले 24 घंटे में दिन का तापमान 31. 4 डिग्री रहा, जबकि रात के तापमान में भी लगातार बढोतरी देखी जा रही है. बदलते मौसम की वजह से जहां एक तरफ लोगों को ठंड से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ धूप भी हल्की चुभने लगी है.हालांकि बारिश का दौर खत्म होने से किसानों में खुशी का माहौल है. बता दें कि हल्की धूप, चना, मसूर और मटर जैसी फसलों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. आने वाले दिनों में गर्मी में बढ़ोतरी देखी जाएगी.