MP : सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
वाहन चालक को आई गंभीर चोट शहपुरा(डिंडोरी ) मंगलवार की सुबह घना कोहरा होने के कारण बरौदी गांव के झालपानी घाट उतरते वक्त गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलते ही शहपुरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा, जहां ट्रक में फंसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
घायल चालक को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। शहपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।