Share this
MP NEWS : पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है बारिश की वजह से सुबह और शाम को ठंड भी लग रही है, और कई जिलों में ओले भी पड़े हैं जिसकी वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन कुछ दिनों से कई जगह पर तापमान सामान्य हो गया है, जिससे गर्मी का एहसास होने लगा है तो आईए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम-(MP Weather)
यह भी पढ़े: Maruti Fronx: सड़को पर दौड़ती दिखी लग्जरी फीचर्स के साथ मारुति फ्रोक्स
कैसे रहें पिछले 24 घंटे -MP NEWS
इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो बैतूल, छिंदवाड़ा में भारी बारिश हुई. वहीं राजधानी भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कई शहरों में सुबह-शाम के तापमान के हिसाब से दिन का तापमान भी बढ़ गया है. वहीं कुछ जगहों पर पारे में गिरावट आई है.MP NEWS
आज का मौसम कैसा रहेगा –MP NEWS
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके अलावा कई जगहों पर 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
यह भी पढ़े: Alert : Google यूजर हो जायें सावधान, 18 मोबाइल ऐप्स प्ले स्टोर से डिलीट