Mustard oil price: सस्ते हुए सरसों के तेल अब इतने रुपए प्रति लीटर मिलेगा मस्टर्ड ऑयल —

By Ramesh Kumar

Published on:

Mustard oil price
Click Now

Mustard oil price: अगर आपके घर में ज्यादा लोग रहते हैं या किसी शादी या फंक्शन होने वाला है। तो इस खास मौके पर यह अच्छी खबर है इस अवसर को मत छोड़िए क्योंकि सरसों के दामों में कमी देखने को मिल रही है। हां, ऐसे में आप तेल खरीद कर रख भी सकते हैं ताकि सरसों का तेल जब महंगा हो तो आपको कोई परेशानी ना हो फिलहाल यूपी के में ज्यादातर हिस्सों में सरसों का तेल ₹70 प्रति लीटर मिल रहा है हम आपको बताएंगे कि सरसों तेल कहां और क्या रेट है तो आइए जाने–Mustard oil price

ये भी पढ़े :Lpg Gas: गैस सिलेंडर में 300 रुपये की गिरावट, अपने राज्य की नई कीमत यहां देखें Lpg गैस की नई कीमत

सरसों तेल का रेट

  • उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल का भाव- हरदोई सैंडी 12,750 क्विंटल
  • रायबरेली में सरसों तेल का दाम 12,630 क्विंटल है।
  • अलीगढ़ में सरसों तेल का भाव 12,350 क्विंटल है।
  • झारग्राम में सरसों तेल की कीमत 12,000 क्विंटल है।
  • गाजियाबाद में सरसों तेल का भाव 12,450 क्विंटल है।

ये भी पढ़े :Senior Citizen Saving Scheme: वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, मिलेंगे 2 लाख 10 हजार रुपये!

Leave a Comment