Nai taaqat news: दरोगा की बीवी निकली ‘लुटेरी दुल्हन’, इंस्पेक्टर और दो बैंककर्मियों को बना चुकी है शिकार

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

दरोगा की बीवी निकली ‘लुटेरी दुल्हन’, इंस्पेक्टर और दो बैंककर्मियों को बना चुकी है शिकार

Nai taaqat news: मेरठ के मवाना निवासी दरोगा आदित्य कुमार लोचव की पत्नी, दिव्यांशी चौधरी, अब ‘लुटेरी दुल्हन’ के नाम से चर्चा में हैं। 25 नवंबर को दिव्यांशी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से मिलने के दौरान पति पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए। उसका आरोप था कि आदित्य कई महिलाओं से रिश्ते रखता था और उन्हें ब्लैकमेल करता था। इसके अलावा, उसने आरोप लगाया कि आदित्य ने 14 लाख रुपए हड़प लिए थे। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद आदित्य के आरोपों को सही पाया। दरोगा ने बताया कि दिव्यांशी पहले से तीन शादियाँ कर चुकी है और उसने कई बार अपने पतियों और बैंककर्मियों को ब्लैकमेल किया है। दिव्यांशी के बैंक खातों से करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन पाए गए, और उसने अपने पति को पैसों के लिए तंग किया था। आदित्य ने बताया कि दिव्यांशी के खिलाफ उसने ठोस सबूत जुटाए हैं, जिनसे साबित होता है कि वह एक पेशेवर ब्लैकमेलर है। मामले में दिव्यांशी के पूर्व पति और बैंक अधिकारियों के साथ भी ब्लैकमेलिंग के मामले सामने आए हैं।

Leave a Comment