मैहर: मैहर जिले में चाक चौबंद व्यवस्था के बीच माँ शारदे नवरात्रि मेला शुरू हो गया है। नवरात्रि के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैहर पहुँचे और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बीच श्रद्धालुओं ने सहजता से माँ शारदा के दर्शन किए। मैहर में नौ दिवसीय नवरात्रि मेला 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक माँ शारदा देवी मंदिर में आयोजित होगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रानी बत्तड़ ने भारत के विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर 12 कार्यपालक दंडाधिकारी तैनात किए हैं। तदनुसार, कार्यपालक दंडाधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर सहयोगी कर्मचारियों के साथ निर्धारित पाली में तैनात रहेंगे।
सांसद ने कहा, भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी देने पर विभागीय कार्रवाई होगी
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नायब तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी एवं पटवारी प्रभात कुमार तिवारी प्रातः 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक मंदिर परिसर में ड्यूटी पर रहेंगे। इसी प्रकार मेला नियंत्रण कक्ष एवं ड्योढ़ी में सुबह 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामनगर डॉ. आरती सिंह एवं पटवारी लालमन साकेत, नायब तहसीलदार एसबी सिंह एवं राजस्व निरीक्षक कमल बागरी, दोपहर 1 बजे से दोपहर 1 बजे तक तहसीलदार अमरपाटन आरडी साकेत, पटवारी अवध सिंह एवं पटवारी पटवार तैनात रहेंगे। प्रभारी तहसीलदार अनामिका सिंह एवं पटवारी जीतेन्द्र कुमार दहिया को समापन तक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
द्वितीय राउण्ड सीढ़ी में प्रातः 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभारी नायब तहसीलदार ललित कुमार धारवे एवं पटवारी धीरू कुमार पटेल, दोपहर 1 बजे से समापन समय तक प्रभारी नायब तहसीलदार रोशनलाल रावतराम एवं पटवारी रहेंगे। सुबह 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक डिप्टी कलेक्टर आशिमा पटेल, नायब तहसीलदार मैहर अजीत मिश्रा को कार्यवाहक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रातः 3 बजे से दोपहर 2 बजे तक नायब तहसीलदार रामनगर अनिल सिंह एवं पटवारी कृष्ण कुमार पांडे, दोपहर 2 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामनगर एसपी मिश्रा एवं पैट सिंह चैनल गेट पर तैनात रहेंगे। कार्यपालक दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है. नायब तहसीलदार साधना सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैहर अशोक तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपाटन देवमणि मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजेंद्र बांगरे एवं डॉ. प्रदीप कुमार द्विवेदी को शामिल किया गया है।
MP NEWS : कॉलेज परिसर में मादक पदार्थों की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
कलेक्टर मैहर रानी बाटड द्वारा जारी आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार मैहर प्रवीण त्रिपाठी मो.9329300121 प्रातः 2 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा नायब तहसीलदार एसबी सिंह दोपहर 2 बजे से कपाट बंद होने तक अपने कार्य के साथ-साथ मंदिर के प्रोटोकॉल संबंधी कार्य भी करेंगे। मैहर मंदिर की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं प्रशासक मैहर होंगे।