रीवा। जिला समन्वय एवं विकास समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि सभी अधिकारी बैठक में तथ्यात्मक जानकारी दें। पिछली बैठक की तुलना में शासकीय योजनाओं की प्रगति का विवरण बैठक में प्रस्तुत करें।
यदि अधिकारी भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी देने का प्रयास करेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। गरीबों का उत्थान और जनकल्याण शासन-प्रशासन की संयुक्त जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी इसका समुचित निर्वहन करें। समूह नल-जल योजनाओं की प्रगति बहुत धीमी है। जल जीवन मिशन और पीएचई के अधिकारी दिसंबर तक पानी की टंकियों का निर्माण कराकर जलापूर्ति सुनिश्चित करें। एकल नल-जल योजनाओं में भी जलापूर्ति का सर्वेक्षण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। समूह नल-जल योजनाओं से पुरानी नल-जल योजनाओं की टंकियों में भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए समन्वित प्रयास करें। संचालित नल-जल योजनाओं का सत्यापन कराकर सूची संबंधित विधायकों और जनपद अध्यक्षों को प्रस्तुत करें। सांसद ने कहा कि अक्षय ऊर्जा के लिए प्रधानमंत्री सौरघर योजना अत्यंत लाभकारी है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बैठक में सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने पंचायतों को हस्तांतरित नल-जल योजनाओं के सुचारू संचालन, समूह नल-जल योजना से संबंधित निर्माण कार्यों और फीडर सेपरेशन के संबंध में सुझाव दिए। मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति में आ रही कठिनाइयों से संबंधित मुद्दे उठाए। बैठक में राजेश पांडे ने समूह नल-जल योजना, फीडर सेपरेशन और वृक्षारोपण के संबंध में सुझाव दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ और नगर निगम आयुक्त उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री की सख्ती: महिला से अभद्र व्यवहार और अवैध तबादलों के आरोप में सबलगढ़ एसडीएम निलंबित
130 फीडरों पर सेपरेशन का कार्य पूर्ण
बैठक में सांसद ने कहा कि विद्युत विभाग की आरडीएसएस योजना के अंतर्गत रीवा और मऊगंज जिले के 271 फीडरों में स्वीकृत फीडर सेपरेशन का कार्य अभी तक केवल 103 फीडरों में ही पूर्ण हुआ है। शेष 157 फीडरों में फीडर सेपरेशन का कार्य दिसंबर तक पूर्ण करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज 4 में नए गांवों और छूटे हुए मजरे टोलों के नाम सर्वेक्षण सूची में शामिल करें। इस संबंध में विधायकों द्वारा प्रस्तावित बस्तियों का सत्यापन कर गांवों के नाम डीपीआर में शामिल करें। जिले में एक हजार आम के पौधे लगाए जाएंगे। बैठक में सांसद ने उच्च शिक्षा विभाग की रूसा योजना के तहत शहर के तीन कॉलेजों को आवंटित राशि से किए गए कार्यों की समीक्षा की।
MP NEWS : रेस्क्यू के दौरान सर्प मित्र को कोबरा ने डसा, अस्पताल में उपचार जारी