थाने में पी ले, पी ले ओ मोरे राजा… चार पुलिस कर्मचारी लाइन हाजिर
Panna News: हाथ में शराब की बोतल और पी ले, पी ले … संगीत पर थिरकते पुलिसकर्मी। मौका था, panna district के धरमपुर थाना की बर्थडे पार्टी का। दरअसल, धरमपुर के थाना प्रभारी(Dharampur Police Station Prabhari) बलवीर सिंह का 1 मार्च को जन्म दिन थाने में मनाया गया। केट काटा, मिठाई बांटी गई। मामला तब सुर्खियों में आया जब रविवार को वीडियो में केक काटते वक्त एक महिला शराब(a woman wine) की बोतल के साथ नजर आई। इसके बाद थाने में ही रंगीन लाइटों में पुलिसकर्मी फूहड़ गानों पर ठुमके लगाते दिखे। इसका खुलासा पार्टी में शामिल एक पुलिसकर्मी के सोशल मीडिया पर अपलोड स्टेटस के वीडियो से हुआ। हंगामे के बाद एसपी ने एएसआइ रावेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक अहिरवार, आरक्षक अखिल और अजय पटेल को लाइन अटैच कर दिया। फिलहाल थाना प्रभारी को यह कहते हुए क्लीन चिट दी गई कि वे केक काटने के बाद चले गए थे।
सोशल मीडिया(social media) पर दी सफाई: वायरल वीडियो(viral video) को लेकर एक यूजर नरेश मिश्रा की पोस्ट पर एसपी पन्ना साईं कृष्णा ने सफाई दी। कहा, घटना को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की है। मामले की जांच एसडीओपी अजयगढ़ को सौंपी गई है।