Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आई तेजी,जानें ताज़ा दाम

Share this

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में वैसे तो कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है, लेकिन बता दें कि कुछ शहरों में पेट्रोल के दाम में तेजी आई है, तो कुछ शहरों में गिरावट आई है ऐसा कहा जा रहा है, कि चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट आ सकती है, लेकिन अभी इसकी सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है तो आईए जानते हैं आज के पेट्रोल-डीजल का ताजा दाम-

यह भी पढ़े: PM Modi: पीएम मोदी ने दी सौगात, देश के सबसे लंबे केबिल ब्रिज का किया उद्धघाटन

पेट्रोलडीजल की ताज़ा कीमत- (Petrol-Diesel Price Today)

शहर  पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 ₹/L 89.62 ₹/L
मुंबई 106.31 ₹/L 94.27 ₹/L
कोलकाता 106.03 ₹/L 92.76 ₹/L
भोपाल 109.60 ₹/L 94.79 ₹/L
रायपुर 102.32 ₹/L 95.30 ₹/L

 

घर बैठे जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमत….

अब आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमत की जानकारी आपको घर बैठे फोन पर मिल जाएगी। अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड 9224992249 पर, BPCL ग्राहक RSP और शहर का कोड 9223112222 पर भेजें। इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए सारी जानकारी दी जाएगी. एचपीसीएल उपभोक्ता एचपी कीमत और शहर का कोड लिखकर 9222201122 पर भेजें।

यह भी पढ़े: New Delhi: TMC के ‎लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले : जयराम रमेश

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment