Madhya Pradesh के गरीब युवक की चमकी किस्मत, एक करोड़ मिला हीरा

By News Desk

Published on:

Madhya Pradesh के गरीब युवक की चमकी किस्मत, एक करोड़ मिला हीरा
Click Now

Madhya Pradesh के पन्ना जिले की बेशकीमती जमीन से एक बार फिर गरीब की किस्मत चमक गई है। कृष्ण कल्याणपुर की उथली हीरा खदान से 19.22 कैरेट का बेशकीमती हीरा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। हीरे रखने वाले चुनवादा आदिवासी ने अपने हीरे कार्यालय में जमा करा दिया है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

Madhya Pradesh के पन्ना जिले के अहिरगंवा के रहने वाले चुनवादा गौंड कृष्ण ने हीरा कार्यालय से महज 200 रुपये की रसीद लेकर 20 मई 2024 को कल्याणपुर के पट्टी इलाके में हीरे की खदान खोदने के लिए पट्टा लिया था। उन्हें खुदाई के लिए 8×8 मीटर की जगह दी गई थी। जिसमें गरीब आदिवासी चुनवादा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद करीब 1 करोड़ रुपये कीमत का 19.22 कैरेट का हीरा पाया।

Kawasaki ने लॉन्च किया Ninja ZX 10R, इतने प्राइस में मिल जाएगी 3-4 कार

आदिवासी चुनवाड़ा गौड़ के बेटे राजू गौड़ ने अपनी बीमारी के कारण बुधवार को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया। अब इस हीरे को अगली हीरे की नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी के बाद 12 फीसदी टैक्स और 1 फीसदी टीडीएस काटकर बाकी रकम हीरा धारक के खाते में भेज दी जाएगी।

Leave a Comment