Share this
Rakul Preet Singh & Jackky Bhagnani : बॉलीवुड में अब मोस्ट अवेटेड शादी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की हो गई। इस हाई प्रोफाइल शादी की फोटो का लोग पूरे दिन इंतजार करते रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कुछ खास झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। जिसमें रकुल और जैकी की खुशी साफ दिख रही है। रकुल ने पेस्टल पिंक शेड की लहंगें में तो वहीं जैकी क्रीम कलर की शेरवानी के साथ ड्रेस से मैच गुलाब के फूलों की माला पहनी हुई है।
Also Read : Mahindra Scorpio X टोयोटा समेत इन कारों को देगा जबरदस्त टक्कर
View this post on Instagram
शादी में सेलेब्स ने जमकर की मस्ती
ये शादी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही है। इससे पहले कल हल्दी और अन्य रस्मों की तस्वीरों ने भी लोगों का दिल जीता था। इस शादी में सेलेब्रिटीज के एन्जॉय करने की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन दोनों ने बुधवार को गोवा में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की और शाम को हिंदू धर्म से शादी की। ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इन्होने अपनी शादी के लिए इको-फ्रेंडली थीम चुनी। गोवा में हुई शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. शाहिद-मीरा, वरुण, अनन्या, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे कई सितारे आ चुके हैं।
1 thought on “Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने की शादी, अग्नि के लिए 7 फेरे”