चार्जिंग करते इलेक्ट्रिक बाइक में विस्फोट; 11 साल की बच्ची की मौत, 2 घायल
रतलाम. इलेक्ट्रिक बाइक में चार्जिंग के दौरान Saturday रात विस्फोट से घर में आग लग गई। हादसे में 11 साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दुर्घटना P&T कॉलोनी में रात 2:30 बजे भागवत मोरे के घर हुई। छुट्टियां मनाने आई नातिन अंतरा चौधरी की मौत हो गई। हादसे में भागवत मोरे और उनकी पोती लावण्या (12) झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
चश्मदीद सुनील महावर ने पत्रिका को बताया, मोरे परिवार के पड़ोसी इमरान खान ने फोन कर विस्फोट की जानकारी दी। वे तुरंत पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया। लपटें घर से बाहर निकल रही थी। अंदर लोगों को ढूंढा और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पोर्च में एक स्कूटर और ई-बाइक रखे थे। विस्फोट से दूसरे पेट्रोल वाहन ने आग पकड़ ली। इससे हादसा और विकराल हो गया। मोरे के दामाद अनिल चौधरी के अनुसार, रात 12 बजे ई-बाइक की बैटरी चार्जिंग पर लगाई थी। इसे दो दिन पहले ही सुधरवाकर लाए थे। चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग से घर का सामान भी खाक हो गया।