Ratlam News: शराब ले जाते पकड़ा तो माफिया ने विधायक का गला दबाया

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

शराब ले जाते पकड़ा तो माफिया ने विधायक का गला दबाया

Ratlam News: रतलाम आदिवासी अंचल में अवैध शराब के 2-3 मामले पकड़वाने के बाद मंगलवार रात छावनी झोड़ियां में विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 150 पेटी शराब से भरी गाड़ी पकड़ ली। विधायक व वाहन कर्मचारियों(vehicle employees) से विवाद हो गया। विधायक ने आरोप लगाया, शराब माफिया ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस(driving license) नहीं था। वे अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। शिवगढ़ पुलिस ड्राइवर पर केस दर्ज किया है।

ASP बोले-परमिट था

एएसपी राकेश खाखा ने बताया, शराब गाड़ी का परमिट था, अवैध नहीं था। विधायक की शिकायत पर चालक पर केस दर्ज किया जा रहा है। दूसरे पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई हो रही है।

Leave a Comment