रीवा सांसद ने दुर्लभ बीमारी से ग्रसित मनीष यादव को केला खिलाकर अनशन समाप्त कराया
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने रीवा जिले के तराई अंचल के ग्राम अजोरा निवासी मनीष यादव जो एसजीएमएच रीवामें दुर्लभ बीमारी से ग्रसित होने के कारण भर्ती हैं और वहीं पर आमरण अनशन शुरू किए हुए थे अनुवांशिक रोग होने के कारण जिसका चिकित्सी कोई स्थाई इलाज उपलब्ध नहीं है परंतु रीवा हॉस्पिटल के डॉक्टर फिजियोथैरेपी और आवश्यक उपचार के माध्यम से चिकित्सा में लगे हुए हैं रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचकर मनीष यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उसे आमरण अनशनसमाप्त करने का आग्रह किया सांसदजी के आग्रह पर उन्होंने अपना आमरण अनशन समाप्त करने तैयार हो गए जिस पररीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने केला खिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया मौके पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने चिकित्सकों को उनके समुचित उपचार और देखभाल के लिए निर्देशित किया इस अवसर पर डीन अधीक्षक सहित चिकित्सक उपस्थित रहे.रीवा सांसद