सीधी से कटा हाथ लेकर आया युवक, डाक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी कर जोड़ा
Rewa News: सीधी जिले के सलैया निवासी अनिल साकेत (28) का मशीन से लकड़ी काटते समय हाथ ही कट गया। परिजन घायल के साथ उसका कटा हाथ लेकर संजय गांधी अस्पताल रीवा पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने तत्काल मरीज का ऑपरेशन किया और उसके हाथ को फिर शरीर से जोड़ दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
घटना 25 फरवरी की है। सुबह जब अनिल मशीन से लकड़ी काट रहा था तभी उसका हाथ चपेट में आने से कटकर अलग हो गया। परिजन उसे तत्काल सीधी जिला अस्पताल(Sidhi District Hospital) ले गए जहां से संजय गांधी अस्पताल रेफर(Sanjay Gandhi Hospital Refer) कर दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने देखा तो पता चला कि अनिल का पूरा हाथ शरीर से अलग हो चुका है और उसे तुरंत सर्जरी की आवश्यकता है। अस्पताल के plastic सर्जन डॉ. अजय पाठक की टीम ने बिना वक्त गंवाए ऑपरेशन की तैयारी की। अस्पताल में डॉ. आशुतोष गर्ग और डॉ. अरविंद राठिया, पीजी चिकित्सक डॉ. अजय रजक, डॉ. प्रज्जवल सहित कई अन्य डॉक्टरों की टीम मौजूद थी। सर्जरी में बहुत जटिलताएं थीं, क्योंकि हाथ की हड्डियां भी कट चुकी थीं। डॉ. विद्याभूषण ने हड्डियों को जोड़ने का काम किया, जबकि डॉ. अजय पाठक ने प्लास्टिक सर्जरी के जरिए हाथ को शरीर से जोडऩे का काम किया। यह operation लगभग 6 घंटे चला। ऑपरेशन के बाद अब मरीज का हाथ में हरकत शुरू हो गई है जिससे जल्द मरीज के स्वस्थ होने की संभावना जताई जा रही है।