Rewa news: नशे ने उजाड़ा परिवार; शराब पीकर विवाद कर रहे बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

नशे ने उजाड़ा परिवार; शराब पीकर विवाद कर रहे बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

Rewa news:  रीवा में शहर के निपनिया में नशे ने एक परिवार(a family) को उजाड़ दिया। यहां शराब पीकर घर(home after drinking) में विवाद कर रहे युवक की उसके छोटे भाई ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या(murder) कर दी। घटना(Event) के बाद आरोपी चोरी छिपे भाई के शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस(Police) को भनक लग गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

निपनिया का सनी साकेत (26) शराब के नशे का आदी था। वह आए दिन शराब पीकर घर आता था और पिता व भाई के साथ मारपीट करता था, जिसकी वजह से पूरा परिवार परेशान था। शुक्रवार रात भी युवक शराब पीकर आया था और रात में घर वालों से विवाद कर रहा था। इसी दौरान युवक ने छोटे भाई संजय के साथ मारपीट की तो उसने समीप ही रखी कुल्हाड़ी उठाकर हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल(scene of incident) पर ही मौत हो गई। Police ने बताया कि सनी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। पूर्व में उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी।

Leave a Comment