उप मुख्यमंत्री ने 263 लाख रुपए की लागत से निर्मित विद्युत उपकेन्द्र का किया लोकार्पण
Rewa News: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उद्योग विहार चोरहटा में 263 लाख रुपए की लागत से निर्मित 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया जिसकी क्षमता पाँच व्हीए है. इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि आद्योगिक केन्द्र में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से उद्योगों को पर्याप्त वोल्टेज की विद्युत आपूर्ति होगी. हमारी सरकार(Government) का संकल्प है कि इंडस्ट्रियल एरिया में उच्च गुणवत्ता का वोल्टेज मिले तथा चौबीसों घंटे विद्युत की निरंतरता रहे.
उन्होंने कहा कि आरडीएसएस योजना(RDSS Scheme) के तहत फीडर सेपरेशन के कार्य व सबस्टेशन निर्माण के कार्य कराए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में चौबीसों घंटे विद्युत मिले. साथ ही शहरी व औद्योगिक क्षेत्रों(urban and industrial areas) में भी भरपूर वोल्टेज के साथ विद्युत की आपूर्ति हो. श्री शुक्ल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र रीवा में सब स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र को बड़ी उपलब्धि मिली है. हमारा प्रयास है कि स्थितियों को बेहतर से बेहतर बनाया जाए. इसी क्रम में सभी आवश्यक कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं.
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार(state government) मिलकर विकास के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कर रही है. केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य स्तर पर विकासात्मक कार्य रीवा(Rewa) में भी किए जा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि समर्पण भाव से कार्य करें तथा प्रदेश(State) को विकसित राज्य बनाने व योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने को प्राथमिकता दें. इस दौरान अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल बीके शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सब स्टेशन के विषय में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्याक्रम में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, एमपीआईडीसी के ईडी यूके तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक तथा उद्यमी उपस्थित रहे.