Rewa News: रीवा में चूहों पर डायबिटीज दवा का किया जा रहा रिसर्च

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

रीवा में चूहों पर डायबिटीज दवा का किया जा रहा रिसर्च

Rewa News: यहां रीवा में चूहो पर डायबिटीज दवा का रिसर्च किया जा रहा है, लगभग प्रयास सफल भी है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो दवा से डायबिटीज के मरीजो को राहत मिल सकती है. रीवा के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय से संबंध संजय गांधी अस्पताल में एक मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च यूनिट स्थापित की गई है, यह यूनिट स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए काम करती है. रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए भारत सरकार से मिले संसाधन का इस्तेमाल करके नए-नए प्रयोग करती है.

जिसमें hospital में मौजूद सीनियर डॉक्टर प्रोफेसर(senior doctor professor) यहां पर लगातार अनुसंधान करते हैं, ऐसे कई अनुसंधान फिलहाल रीवा के रिसर्च यूनिट में किया जा रहे हैं. उसी में से एक अनुसंधान है, diabetes को लेकर, जिसमें रीवा के डॉक्टर्स को कुछ सफलता मिली है, यहां चूहों पर किया गया प्रयोग पूरी तरीके से सफल रहा है, फिलहाल रिसर्च अभी जारी है. और ऐसा माना जा रहा ही जल्द ही रीवा के इस रिसर्च सेंटर से देश के डायबिटीज पेशेंट के लिए राहत भरी खबर आ सकती है.

रीवा की इस रिसर्च यूनिट को देश(Country to research unit) में संचालित इस तरीके की 118 इकाइयों में से दसवां स्थान मिला है. वही बात की जाए वेस्ट और सेंट्रल जोन को मिलाकर तो इस यूनिट का नंबर तीसरा रहा है. मध्य प्रदेश में रीवा की रिसर्च यूनिट ने एम्स भोपाल को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है. जिसे प्राप्त किया मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च यूनिट के नोडल अधिकारी प्रोफेसर राहुल मिश्रा और सहायक नोडल अधिकारी डॉक्टर शंखपाणि महापात्र ने. अनुसंधान का काम अभी चल रहा है, रीवा मेडिकल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है

Leave a Comment